संजय छाजेड़
साथी ग्रुप जिला प्रशासन सदस्य अनु-डा वरिन्दर नंदा एवं स्वीटी-डा उत्कर्ष नंदा के द्वारा कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के साथ करवाचौथ पूजन का आयोजन अपने निवास स्थान 'मधुबन', मैत्री विहार कॉलोनी में किया गया ,
सुहागिनों को सुहाग का सामान उपहार देते हुए आयोजक अनु नंदा ने नारी को केवल एक स्त्री के रूप मे नहीं वरन एक सहधर्मिणी, विदूषी और विश्ववारा के रूप में परिभाषित करते हुए संयुक्त परिवार में उसकी भूमिका एवं महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ एवं नशा मुक्त परिवार बनाने की जिम्मेदारी भी महिलाओं की होती है, जिससे स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण तथा पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि-खुशियों का आगमन होता है
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ स्वीटी नंदा ने कहा कि करवा चौथ एक भावनात्मक पर्व है, जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। करवा चौथ का महापर्व, पति-पत्नी के प्रेम और विश्वास को और गहरा करने के साथ-साथ, सास-बहु के संबंधो को भी संवारता है।
कार्यक्रम में स्वीप कोर कमिटी एवं चेतना ग्रुप जिला प्रशासन सदस्य श्रीमती जानकी गुप्ता एवं डॉ सरिता दोषी उपस्थित रहे
जिला कलेक्टर अविनाश मिश्रा , अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, कल्पना ध्रुव डिप्टी कलेक्टर,जिला प्रशासन,समाज कल्याण विभाग डिप्टी डायरेक्टर मनीषा पांडे ने सुहागिनों को करवाचौथ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


