"हर पौधा एक कहानी" थीम पर जिला जेल में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़
धमतरी के जिला जेल लाइन में एक भव्य और भावपूर्ण पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर ट्री गार्ड्स सहित कुल 47 पौधे लगाए गए, जो प्रकृति के प्रति समुदाय की गहरी प्रतिबद्धता और समर्पण को प्रतिबिंबित करते हैं। इस पुनीत कार्य में भिलाई के जैन लोढा परिवार ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। श्रीमती श्रीकुंवर जैन लोढा ने अपनी बहू इंदिरा लोढा के साथ अपने पति और युवा बेटे की स्मृति में अत्यंत श्रद्धापूर्वक ट्री गार्ड्स सहित 13 पौधे रोपित किए।लंदन में रहने वाली धमतरी की बेटी शीनी खंडेलवाल ने अपने माता पिता डॉ. एन. सी. खंडेलवाल एवं श्रीमती माया खंडेलवाल के सम्मान में 5 पौधे लगवाए। श्रीमती माया खंडेलवाल ने ये पौधे रोपित किए।
शहर के मदनमोहन खंडेलवाल ,श्रीमती पुष्पा खंडेलवाल, श्रीमती महेंद्र जग्गी, श्रीमती प्रभा रावत, श्रीमती ममता एवं श्रीमती नेहा गोयल, श्रीमती अनु नंदा, मदन एवं श्रीमती शशि लुनावत, श्रीमती कुंवर साहू, एम.आर. साहू,संतोष एवं श्रीमती सुलेखा जोशी, श्रीमती वर्षा खंडेलवाल, श्रीमती पायल खंडेलवाल,
श्रीमती रीना जैन,श्रीमती सुमन शर्मा, सुनील एवं श्रीमती रजनी शर्मा, जे. आर. सोनवानी,सेवक साहू , इंदु साहू, हिमांशु ध्रुव, राखी नेताम, मलय देवांगन, ज्योति ठाकुर, भावेश , सतीश साहू, गौरव पटेल,गूंजा ने जेल लाइन में पौधे लगाए। मदनलाल साहू _ मुख्य प्रहरी, राजेंद्र कुमार लकड़ा_ मुख्य प्रहरी,दानी लाल साहू _शिक्षक, निरंजन रात्रे_ प्रहरी,सत्यनारायण साहू_ प्रहरी,उमेश कुमार पुरेना_ प्रहरी,रिपुसुदन निषाद प्रहरी ने भी पौधरोपण में बहुत उत्साह दिखाया।
सार्थक ग्रीन टीम की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने अपने परिवार की ओर से 10 पौधे लगाकर इस पर्यावरणीय पहल में महत्वपूर्ण योगदान दिया। और कहा_ जिला जेल लाइन में पेड़ों की हरियाली और छाया की बहुत आवश्यकता और पर्याप्त स्थान भी है। उन्होंने धमतरी के संवेदनशील नागरिकों से जेल के सामने पौधरोपण की अपील की।कार्यक्रम में जिला जेल धमतरी के सहायक जेल अधीक्षक श्री नरेंद्र कुमार डहरिया ने एक पौधा रोपित किया और कहा_
 यह पहल न केवल जेल परिसर को हरा-भरा बनाने में मदद करेगी, बल्कि जेल के अधिकारियों और कैदियों को भी प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी। सार्थक ग्रीन संस्था का जिला जेल धमतरी में इस पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।पर्यावरण प्रेमियों ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई, बल्कि कई लोगों ने अपने दिवंगत प्रियजनों की याद में और कुछ ने अपने परिवार के वरिष्ठजनों के सम्मान में पौधे लगाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की।यह भव्य आयोजन धमतरी में हरित आवरण विस्तार और पर्यावरण संतुलन सुदृढ़ीकरण के सतत प्रयासों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसमें सार्थक ग्रीन धमतरी और स्थानीय समुदाय की सक्रिय सहभागिता स्पष्ट दृष्टिगोचर होती है। यह पहल निस्संदेह धमतरी के पर्यावरणीय परिदृश्य को समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।सार्थक ग्रीन की सक्रिय सदस्य अनु नन्दा ने जिला जेलर श्री डहरिया उनके सहयोगी एवं दक्षिण वन मण्डल धमतरी के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी (वन) राकेश कुमार तिवारी को पौधे उपलब्ध कराने के सहयोग के प्रति आभार प्रेषित किया।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)