भारतीय जनता पार्टी मंडल कुकरेल का सेवा पखवाड़ा कार्यशाला माडमसिल्ली में आयोजित किया गया ।मां भारती के पूजा अर्चना और वर्ग गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष श्री संजय मरकाम जी ने सभी आमंत्रित अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन किया ,तत्पश्चात बैठक के प्रभारी श्री उमेश साहू जिला मीडिया प्रभारी एवं सह प्रभारी श्री टेलेश्वर ठाकुर पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा भाजपा मंडल कुकरेल के प्रभारी श्री विकल गुप्ता जी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती 2 अक्टूबर तक संपन्न करना है। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य ,स्वच्छता, रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य शिविर ,एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवनी पर कार्यक्रम, भाजपा के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर विभिन्न आयोजन तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की पार्टी के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस अवसर पर जो भी कार्यक्रम दिया हुआ है उसको निष्ठा पूर्वक सभी बूथ स्तर पर संपन्न करना है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ राजनीतिक स्तर पर सरकार चलाने में भरोसा नहीं रखती बल्कि राष्ट्र के सुव्यवस्थित निर्माण के लिए सेवा जैसे मंत्र को समाज के महत्वपूर्ण दर्पण के रूप में प्रयोग करने पर बल देती है जिससे एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सके ।इस बैठक में प्रमुख रूप से अजय ध्रुव जी सभापति जिला पंचायत धमतरी, संजय मरकाम अध्यक्ष भाजपा मंडल कुकरेल, टिकेश्वर साहू महामंत्री, वासु गंजीर महामंत्री जयराम नेताम मंत्री, हेमलाल ध्रुव सोसायटी अध्यक्ष ,मनोज कुमार नेताम ,श्यामलाल सेन ,अशोक पटेल ,भीषम कुमार साहू, वनलाल साहू, शत्रुघ्न साहू, लखन लाल, हेमलाल साहू ,सत्तू राम साहू ,ऋषि राम नेताम, पुनाराम साहू ,केशव प्रसाद साहू उत्तम कुमार साहू ,रोहित यादव, आनंद राम मरकाम ,पवन कुमार काशीराम ,मनोहर , उदय राम ,अश्वनी कुमार, रवि कुमार यादव, विजय कुमार, योगेश्वर साहू ,अजय गार्डिया, राजू नेताम,किशोर नेताम सहित भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
