संजय छाजेड़
सेवा पखवाड़ा दिवस 2025 के अवसर पर आज दिनांक 29.09.2025 को स्थान जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र धमतरी परिसर में कृत्रिम कटे हाथ पैर वाले दिव्यांगजनों का मापन शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में धमतरी जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड, नगरी एवं नगर निगम धमतरी के कुल 42 दिव्यांग हितग्राहियों का फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर, माना कैम्प रायपुर के विशेषज्ञों के द्वारा ट्रांस टिबियल (घुटने के नीचे कटना), ट्रांस फेमोरेल (घुटने के ऊपर कटना), नी डिस्अरटिकुलैशन (घुटने से जोड़), सेरेब्रल पाल्सी, पोलियो, आधा पैर कटना, आधा हाथ कटना का मापन किया गया। इस अवसर पर मान. श्रीमती मोनिका देवांगन, सदस्य जिला पंचायत धमतरी, डॉ. मनीषा पाण्डेय उपसंचालक समाज कल्याण धमतरी एवं हितग्राहियों के पालकगण उपस्थित हुए।
