धमतरी।हरदीहा साहू समाज भवन, रत्ना बांधा रोड में विहंगम योग संत समाज का 102वाँ वार्षिक उत्सव “समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव” जो देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस में 25000 कुंडिय विश्व शांति वैदिक महाज्ज्ञ के माध्यम से संपन्न होनी है उसे निमित्त संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज पूरे भारतवर्ष में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा में निकले हुए हैं जो यात्रा आज धमतरी पहुंची जहां भक्त शिष्य श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किए। इस अवसर पर दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और संत समाज के दिव्यवाणी का लाभ लिये।
संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि जीवन में आत्मिक शांति, संयम और सेवा का भाव सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने श्रद्धालुओं से सत्संग, साधना और समाज सेवा को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।
नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने संत समाज के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने उद्बोधन में कहा कि विहंगम योग संत समाज ने सदैव समाज में आध्यात्मिक जागृति और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। ऐसे आयोजनों से समाज में सद्भाव और एकता की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम में संत समाज के पदाधिकारी, श्रद्धालु गण एवं विभिन्न सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन के अंत में सामूहिक भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया।

