ग्रामवासियों को नवरात्रि में मिला बड़ा तौफ़ा पोटीयाडीह से ख़रतुली मार्ग की मिली स्वीकृति

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़
धमतरी || पूरा देश में इन दिनों जगत जननी मां दुर्गा की पूजा साधना आराधना भक्ति इन दिनों चल रही है नवरात्रि पवित्र अवसर पर धमतरी नगरपालिक निगम के महापौर रामु रोहरा के सतत प्रयास से सड़को एवं अन्य विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए राशि छत्तीसगढ़ यशस्वी मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा ग्राम वासियों के बहुप्रतीक्षित मांग पोटियाडीह से खारतुली सड़क मार्ग के लिए 1 करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृति प्रदान की है जिससे ग्रामीण जानो में हर्ष व्याप्त है ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री और विकाश पुरुष धमतरी विधानसभा के लिए दृढ़ संकल्पित महापौर रामू रोहरा का आभार व्याप्त किया है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)