खबर का असर: शासकीय पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य का हुआ स्थानांतरण

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

बीते कई दिनों से शासकीय भोपाल राव पवार पाॅलिटेक्निक में चल रही हड़ताल की आग रायपुर तक पहुंची , अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य पर लगाए गए गंभीर आरोपों को धमतरिहा के गोठ ने प्रमुखता से दिखाया था व कर्मचारियों की मांग को सामने रखा था इसी बीच इस पूरे मामले में एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है जहां तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जांच में एक बड़ा फैसला लेते हुए उक्त प्राचार्य जी आर साहू को स्थानांतरित करने का फैसला सुनाया है वहीं दो व्याख्याताओं को भी जांच समाप्ति तक रायपुर मुख्यालय बुलाया गया है जिनमें संदीप सिंह एवं हर्षल मोहिते शामिल हैं। नए प्राचार्य की पदभार संभालते तक प्रभारी प्राचार्य का दायित्व अमित मिश्रा विभागाध्यक्ष सिविल ब्रांच को सौंपा गया है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)