हिन्दू जागरण मंच धमतरी समाज में शांति, सुरक्षा भारत माता के प्रति प्रत्येक भारतीय नागरिक का क्या कर्तव्य है,अपने संस्कृति और संस्कृत की रक्षा हम सभी कैसे कर सकते है, जिस जन्मभूमि में हम रहकर पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहे है उनके प्रति हमारा दायित्व क्या हो सकता है प्रत्येक समाज और जीवों के अनुरूप हमारी क्या भूमिका हो सकती है इस दिशा में हम सभी को जागरूक होकर समाज के बीच जाकर आपस में चिंतन मनन करना होगा है ।हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने कहा हमारी संस्कृति और सभ्यता,समाज की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए अतएव प्रत्येक गांव समाज के बीच अपना संघ कार्य कर रहा है उसी निमित्त हिन्दू जागरण धमतरी अपने संघ विस्तार और गठन प्रकिया में नगरी विकास खंड की नगरी नगर कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें ,नगर संयोजक जयदीप सिह खनूजा-सहसंयोजक कुनादित,आदित्य
ताम्रकार ,निकेश ध्रुव गौरव देवागन युवा आयाम यमन लाई,सूचना संग्रह,सुरेन्द्र लहरे - युवा प्रभाग,हरिओम शरण,प्रजापति ,मनिष छेदया, देवेन्द्र यादव,संतोष यादव,कन्हैया ठाकुर को नगरी नगर की जिम्मेदारी दी गई