स्वयंसेवकों ने पौधों को रक्षा सूत्र बाँधकर लिया सुरक्षा संकल्प

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़ 

क्षाबंधन के पावन पर्व पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरतुली धमतरी की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा व्याख्याता आकाश गिरी गोस्वामी के संयोजन में पर्यावरण सरंक्षण की अनूठी पहल की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पूर्व में रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बाँधकर सभी स्वयंसेवकों ने उनके संरक्षण, संवर्धन, देखभाल एवं रक्षा का संकल्प लिया।  कविता और गीत नारे लगाते हुए स्वयंसेवको ने इस अनूठे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की


स्वयंसेवकों ने पौधों के महत्व को समझते हुए यह संदेश दिया कि जिस प्रकार रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र एवं सुरक्षा की कामना करती हैं, उसी प्रकार हम सभी मिलकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे और पौधों को अपने परिवार का हिस्सा मानकर उनका पालन-पोषण करेंगे।


इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, टी आर नागवंशी ने स्वयंसेवकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए सेवा कार्य हेतु प्रेरित किया है रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. बी. एल. चंद्राकर, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने और अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।


इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और एनएसएस इकाई के इस प्रयास से समाज में हरित वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण प्राप्त होगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)