मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर सार्थक स्कूल धमतरी में खेल दिवस का आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
मेजर ध्यानचंद जी की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सार्थक स्कूल धमतरी एवं स्पेशल ओलंपिक भारत, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नेहरू स्कूल परिसर में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।
बोच्ची प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वत्सला साहू ने प्रथम तथा देवश्री सार्वा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अर्जुन चक्रधारी प्रथम और यज्ञदत्त साहू द्वितीय स्थान पर रहे।व्हीलचेयर श्रेणी में दीपाली सोनी एवं करण नामदेव ने भाग लिया, जिसमें करण नामदेव विजेता रहे।फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सत्यांशु दीप प्रथम एवं कुलदीप साहू द्वितीय, जबकि बालिका वर्ग में मनीषा साहू प्रथम एवं प्रीति साहू द्वितीय स्थान पर रहीं।बुक बैलेंसिंग प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मनीषा साहू प्रथम एवं वत्सला साहू द्वितीय रहीं। बालक वर्ग में अर्जुन चक्रधारी ने प्रथम तथा कुलदीप बंजारे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।साइक्लिंग प्रतियोगिता में प्रथमअर्जुन चक्रधारी, एवं नेमेश साहू द्वितीय स्थान पर रहे।
खेल दिवस के अंतर्गत बच्चों ने योगासन प्रस्तुत किया तथा दुर्गा स्तुति गीत पर आकर्षक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने कहा कि, विशेष बच्चे बहुत निश्चल और कोमल हृदय वाले होते हैं। इनमें प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं होती, बल्कि ये सब मिलकर खेलते है और एक-दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं।
संस्था की सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ ने कहा_विशेष बच्चों के लिए खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आनंद का माध्यम है। स्पेशल ओलंपिक भारत, छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर प्रमोद तिवारी एवं स्पोर्ट्स एक्सपर्ट रवि जैन ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े, कंप्यूटर प्रशिक्षक मुकेश चौधरी, संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान, नृत्य प्रशिक्षिका काजल रजक तथा अनेक पालकगणों ने अपनी उपस्थिति देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम सफल रहा और बच्चों ने उत्साह, आनंद और खेलभावना से खेल दिवस को यादगार बना दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)