संजय छाजेड़
भारत सरकार एवं संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार 29 से 31 अगस्त 2025 तक जिले में खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध खेल गतिविधियों और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा मुख्य अतिथि तथा श्री नेहरू निषाद, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही श्री महेंद्र पंडित, श्री पिंटू यादव, श्री संजय देवांगन, श्रीमती विभा चंद्राकर, श्रीमती चंद्रभागा साहू, सुश्री नम्रता पवार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे 107 खिलाड़ियों का हुआ सम्मान
धमतरी जिले के 107 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को, जिन्होंने विभिन्न राज्यों में जाकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर गौरव बढ़ाया, “मोर खेल मोर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।सभी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।सम्मानित खिलाड़ियों में सौम्या सोनबेर, प्रियंका पटेल, उदय गड़ेवाल, तीरथ राज ध्रुव, खिलेश्वर साहू, साहिल साहू प्रमुख रहे।महापौर श्री रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
राष्ट्रीय खेल दिवस केवल खेल प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का दिन है। मेजर ध्यानचंद जी ने अपने खेल कौशल से न केवल भारत को गौरवान्वित किया बल्कि यह संदेश दिया कि अनुशासन, मेहनत और लगन से हर असंभव लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आज जब हमारे युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ और धमतरी का नाम रोशन कर रहे हैं, तो यह पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है।”
उन्होंने आगे कहा कि –
“नगर निगम धमतरी खेलों के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगा। हमारी प्राथमिकता होगी कि खिलाड़ियों को आधुनिक खेल सुविधाएं, खेल मैदान, इंडोर और आउटडोर स्टेडियम तथा प्रशिक्षण के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जाए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी केवल संसाधनों की कमी के कारण पीछे न रह जाए।”महापौर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा –
“खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है। यह जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का भाव विकसित करता है। खेल भावना से समाज में भाईचारा और समरसता भी बढ़ती है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करें और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाएं।”
अंत में उन्होंने कहा –
“धमतरी के खिलाड़ी जिस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर खेल प्रतिभाओं को और आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।”आयोजन में सहयोग
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री हरीश देवांगन, श्री राजकुमार सिन्हा एवं सुश्री आंचल अरोरा ने किया।
विशेष सहयोग श्री गोपाल साहू, खिलेन्द्र साहू, गिरीश गजपाल, हरीश भूआर्य, ओंकार पटेल, सुनील सिन्हा, गोविंद सार्वा, टिक्की निर्मलकर, नुमेश यादव, विकास ठाकुर, लीना यादव, संकेत साहू, वेदप्रकाश सिन्हा तथा नगर निगम धमतरी स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न खेल संघों का रहा।