जिले में आज मूकबधिर विद्यालय के प्रांगण में जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा—
“योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और मस्तिष्क को भी संतुलित करता है। यह एक ऐसी प्राचीन भारतीय विधा है, जो हमें जीवन जीने की सही दिशा देती है।”
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं के माध्यम से देश के कोने-कोने से उभरती प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है। अब छोटे शहरों के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। “खेल और योग का संगम एक बेहतर समाज की नींव रखता है, और आज यहां वही अद्भुत संगम देखने को मिला,” उन्होंने भावुक होकर कहा।
प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा किए गए योगासनों से अभिभूत होकर महापौर श्री रोहरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों, शिक्षकों, खेल प्रेमियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन और भी गरिमामय बन गया।