धमतरी। मकेश्वर वार्ड स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रावण मास के पावन अवसर पर सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया जा रहा है। इस पुण्य अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता दर्ज की।
महापौर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कथा का श्रवण किया और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “सावन शिव आराधना का विशेष महीना है। शिव महापुराण कथा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह जीवन में सत्य, सदाचार और सेवा भाव जैसे मूल्यों की स्थापना करता है। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का विस्तार होता है।”
कथा के दौरान संपूर्ण परिसर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों, पार्षदगण एवं वार्डवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को एक आध्यात्मिक महोत्सव का स्वरूप प्रदान किया।
इस आयोजन में मंदिर परिवार की समर्पित भूमिका और श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय रही। कथावाचक आचार्य के मधुर और प्रभावशाली वाणी में भगवान शिव की महिमा का वर्णन श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर गया।
श्रावण मास में इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों से नगर में भक्ति, आस्था और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण निर्मित हो रहा है।