प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी में गुरुपूर्णिमा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी में आस्था और श्रद्धा का पर्व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर  सेवा केंद्र के सभी भाई बहनों ने आध्यात्मिक गुरु ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी का पुष्प गुच्छ, तिलक ,शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी ने गुरु पूर्णिमा का रहस्य एवं उद्देश्य विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वयं परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर परमपिता टीचर और सद्गुरु के रूप में अवतरित होकर,गीता ज्ञान देकर  ब्रह्मा वत्सो को वर्षा ,पालना पढ़ाई और वरदान से भरपूर करते हुए भविष्य जीवन को सुख मय बनाते हुए विश्व कल्याण के निमित्त बनाते हैं ।उन्होंने  कहा कि। भारत में आदिकाल से गुरु शिष्य की परंपरा रही और शिष्यों ने सदैव से गुरु के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन धन्य बनाया है परमपिता परमात्मा शिव जो स्वयं सृष्टि में सद्गुरु के रूप में ज्ञान देते हैं ऐसे ज्ञान को हम अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को सफल करें और भाग्य उज्जवल बनाएं।उन्होंने समस्त जिले वासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि भारतवर्ष में समय प्रति समय गुरु पूर्णिमा जैसे पर्व हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता का दिग्दर्शन कराते हुए हमारे अंतःकरण  में श्रेष्ठ संस्कारों को जन्म देते हैं

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)