सुबन तालाब पार में महापौर ने किया प्रधानमंत्री आवास स्थल का निरीक्षण

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी।

नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा गुरुवार को साल्हेवार पारा वार्ड स्थित सुबन तालाब पार क्षेत्र पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संभावित भूमि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महंत घासीदास वार्ड के पार्षद श्री हेमंत बंजारे भी साथ मौजूद रहे। क्षेत्र के रहवासियों ने गर्मजोशी से महापौर का स्वागत किया और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्री रोहरा ने कहा,

“हर व्यक्ति को अच्छा मकान, स्वच्छ वातावरण और शुद्ध पेयजल मिलना उसका अधिकार है। हमारी कोशिश है कि कोई भी परिवार बिना छत के न रहे। इस योजना से जुड़कर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां के पात्र परिवारों को पक्का घर मिले।”

महापौर ने बस्ती में घूमकर स्वयं जमीन का अवलोकन किया और आवास योजना की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर योजना से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय निवासी प्यारेलाल प्रधान, मुकेश नागेश, ऋतिक मधु, जितेन्द्र संत, संतोष जामवंत, चरण बिरझू सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा –


“यह पहली बार है जब कोई महापौर हमारी बस्ती में आया है, हमारी बातों को गंभीरता से सुना और उम्मीद दी। अब लगता है कि वाकई कुछ बदलेगा।”

महापौर के इस जनसंपर्क और जमीनी निरीक्षण से वार्ड में उम्मीद और विश्वास की नई किरण जगी है। लोगों को अब भरोसा है कि जल्द ही उन्हें भी अपना पक्का मकान, स्वच्छ जीवन और सम्मानपूर्वक रहने का अधिकार मिलेगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)