संजय छाजेड़
डाॅ ममता साहू कार्यक्रम प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में अग्रसेन कॉलेज पुरानी बस्ती रायपुर में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय संगठन के द्वारा निर्देशित माक संसद का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य वक्ता आदरणीय डॉ सरोज पांडे (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद ) ,अध्यक्षता किरण सिंह देव (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ ) सुनील सोनी ( विधायक दक्षिण विधानसभा) विशेष अतिथि आदरणीय संजय श्रीवास्तव (प्रदेश महामंत्री भाजपा) ,शालिनी राजपूत (प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा छत्तीसगढ़),मीनल चौबे (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा एवं महापौर रायपुर) ने उपस्थित होकर सभा को संबोधित किया ,अतिथियों के द्वारा सांसद का रोल प्ले कर रही जानकी गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ,कार्यक्रम प्रभारी ममता साहू के नेतृत्व में लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया , सत्ता पक्ष से 22 प्रतिभागी थे, विपक्ष के 9 प्रतिभागी थे, एक लोक सभा अध्यक्ष,दो मार्शल,2 सहायक थे, पक्ष और विपक्ष द्वारा आपातकाल के विषय पर प्रकाश डाला गया , जानकी गुप्ता ने बताया कि युवाओं में अद्भुत जोश और नेतृत्व क्षमता दिखाई दी, सभी के अंदर देश के लिए कुछ करने का जज्बा था ,युवाओं में देश के प्रति समर्पण की भावना देखते ही बन रही थी ,पक्ष और विपक्ष दोनों को अपने विचार रखने का मौका दिया गया ,, वाद विवाद देखने लायक था ,जिससे युवाओं में नेतृत्व के साथ तर्कशीलता को बढ़ावा दिया गया ,
कार्यक्रम में आमंत्रित करने और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए जानकी गुप्ता ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया