अतिथि व्याख्याताओं ने किया रामू रोहरा का धन्यवाद

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

राज्य के सभी शासकीय महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 जुलाई से पढ़ाई प्रारंभ हो जाना था। किंतु 15 जुलाई तक नहीं हो पाया था । क्योंकि राज्य के लगभग 2800 अतिथि व्याख्याताओं को पुनः आमंत्रित नहीं किया गया था। जिसके कारण छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। साथ ही नवीन महाविद्यालयों में प्रवेश और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही थी।अतिथि व्याख्यातगण लगातार अधिकारियों से एवं जनप्रतिनिधियों से अपनी समस्याओं के लेकर मिलते रहे, किंतु फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। तब अपनी इस समस्या को लेकर सभी अतिथि व्याख्यातगण नगर निगम धमतरी के महापौर एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री रामू रोहरा के पास पहुंचे। रामू रोहरा जी ने अतिथि व्याख्याताओं से पहले समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। उसके बाद रोहरा जी ने तत्काल प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णुदेव साय जी को इसकी जानकारी दी। फिर संबंधित अधिकारियों से बात कर इस समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। आपके निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अधिकारियों द्वारा अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति हेतु आदेश निकाला गया। 

ज्ञात हो कि पूर्व में भी मई माह में छात्र छात्राओं का सिलेबस पूरा नहीं हुआ था और अतिथि व्याख्याताओं को कार्यमुक्त किया जा रहा था। तब भी धमतरी जिले के समस्त अतिथि व्याख्यातगण अपनी इस समस्या के लेकर रामू रोहरा जी के पास आए थे। उस समय भी रामू रोहरा जी के द्वारा इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संज्ञान में लाया गया। और उनके द्वारा इस समस्या का भी तत्काल समाधान कराया गया था। परिणाम स्वरूप पूरे राज्य में अतिथि व्याख्याताओं को 31 मई तक रखा गया था।


अतिथि व्याख्याताओं ने अपनी अन्य समस्याओं को माननीय रोहरा जी के समक्ष रखा है और उनसे इन समस्याओं के समाधान के लिए भी निवेदन किया है। जिस पर माननीय रामू रोहरा जी द्वारा इन समस्याओं के विषय पर मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलाकर उसका समाधान कराने का आश्वासन मिला। इस अवसर पर कुशल चोपड़ा, भीषम साहू, डॉ जितेंद्र मानकर, डॉ अश्वनी, डॉ आकांक्षा, नरोत्तम साहू, डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ श्रवण नाग, अंकिता प्रसाद, डॉ मीनाक्षी तिवारी, डॉ निधि , डॉ नेहा राय, जितेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, उमा द्विवेदी, डीकेश्वरी ध्रुव, अंबिका प्रसाद सहित बड़ी संख्या में अतिथि व्याख्यातगण उपस्थित रहे। आज हम सभी अतिथि व्याख्यातगण माननीय रामू रोहरा जी का हृदय से धन्यवाद करते है। और आशा करते है कि आगे भी हमारी समस्याओं का समाधान आपके माध्यम से होता रहेगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)