आदर्श ग्राम पंचायत रुद्री के पूर्व जनपद सदस्य जागेन्द्र साहू ने अपने जनपद कार्यकाल के बचे हुए फण्ड से सीमेंट कुर्सी लगवाने का कार्य करवा रहे है, विदित है कि पूर्व जनपद सदस्य अपने जनपदीय कार्यकाल में अपने जनपद क्षेत्र रुद्री और करेठा मैं बहुत सारे विकास कार्य करवाएं है साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिलवाया है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद पुराने जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसा की गई राशि अभी अभी ग्राम पंचायतों में पहुची है, इसी तारतम्य में पूर्व जनपद सदस्य ने जनपद विकास निधि मद से 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करवाया गया था जिसमें विभिन्न जगह सीमेंट कुर्सी लगाने हेतु 1 लाख 50 हजार रुपये एवं रुद्री स्कूल में स्वागत द्वार बनाने हेतु 50 हजार रुपये दिए है, स्वागत द्वार का कार्य बहुत जल्द प्रारम्भ होने वाला है जिसको लेकर शिक्षकों ने खुशी जताई है। पूर्व जनपद सदस्य
जागेन्द्र साहू ने बताया कि ये कुर्सी वृद्धजन, राहगीरों और स्कूल के बच्चों के बारे में सोंचकर ही लगवाया गया है क्योंकि रोज़ सुबह सुबह बहुत लोग मार्निंग वॉक करने आते है जिसमें अधिकांश बुजुर्गजन होते है साथ ही सुबह स्कूल बच्चे भी स्कूल आटो, बस के लिये रोड के किनारे खड़े रहते थे जिन्हें देखकर विचार आया कि रोड के किनारे कुर्सी लगा देने से आमजनों को इसका लाभ मिल सकेगा । पिंकू साहू द्वारा अपने फण्ड से लगभग 25 कुर्सी लगवाया है जिसको लेकर ग्रामीण वासियों में हर्ष व्याप्त है, ग्रामीण जनों का कहना है कि पद से उतर जाने के बाद लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर रुद्री के विकास कार्यो को गति दे रहे है।