वार्डों में जनता त्रस्त, महापौर की कार्यप्रणाली निराशाजनक : उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन

धमतरिहा के गोठ
0

संजय छाजेड़ 

 नगर निगम धमतरी की कार्यशैली पर उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि निगम चुनाव को महज पाँच माह ही बीते हैं, लेकिन पूरे नगर क्षेत्र में विकास का एक भी ठोस कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। जनता हर रोज बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हो रही है, लेकिन प्रशासन और सत्तापक्ष सिर्फ सोशल मीडिया पर ‘विकास के झूठे पोस्ट’ करने में व्यस्त हैं। वार्ड पार्षद लगातार अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों के लिए निवेदन कर रहे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि आज स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि नगर निगम स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, जगह-जगह बने गड्ढे, सफाई व्यवस्था और पेयजल जैसी सबसे बुनियादी सुविधाएं भी नागरिकों को देने में पूरी तरह असफल है।


उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा,नगर निगम का विकास अब व्हाट्सएप, फेसबुक और प्रेस विज्ञप्तियों तक सीमित हो चुका है। ज़मीनी हकीकत यह है कि जनता रात में अंधेरे में चल रही है, सड़कों पर गड्ढों से दुर्घटनाएं हो रही हैं, नालियों की सफाई नहीं हो रही और पानी की आपूर्ति बदहाल है।आगे  कहा कि निगम प्रशासन की निष्क्रियता और आर्थिक तंगी का हवाला देकर कार्यों को रोक देना कहीं न कहीं जनता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने पूछा कि आखिर किस आधार पर जनता को "मुंगेरीलाल के हसीन सपने" दिखाए जा रहे हैं?


उन्होंने आगे बताया कि सत्तापक्ष के ही पार्षद अब निगम की कार्यप्रणाली से तंग आ चुके हैं। कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन और नाराज़गी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में महिला पार्षद व एक युवा पार्षद द्वारा अधिकारियों से खुलकर बहस भी की गई, जो इस बात का प्रमाण है कि अब सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।उप नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर जल्द ही जनहित के कार्य नहीं शुरू किए गए और वार्डों में बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंचाई गईं, तो जनता का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ेगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी नगर निगम प्रशासन व सत्तापक्ष पर होगी

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)