दिनांक 20 जुलाई 2025 को इनर व्हील क्लब ऑफ धमतरी (डिस्ट्रिक्ट 326) द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का सफल आयोजन किया गया।
ई-वेस्ट एवं बीज प्रबंधन प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लब सदस्यों ने फलों के बीज एकत्र कर उन्हें वन विभाग को पौधारोपण हेतु सौंपा। कुछ बीजों से स्वयं पौधे भी तैयार किए गए। डीएफओ महोदय ने इस नवाचार की सराहना की।
ट्री प्लांटेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल में कुल 100 पौधों का रोपण किया गया। इनमें से 50 फलदार पौधे क्लब सदस्यों द्वारा तैयार किए गए एवं शेष 50 फल एवं फूलों के पौधे प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स डॉ. पूरवी अग्रवाल एवं दीक्षा अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराए गए।
ब्रांडेड छाता वितरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत पास के गांवों से आए दो माली भाइयों को क्लब की ओर से ब्रांडेड छाते भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सराहनीय पहल में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ श्री कृष्णा जाधव उपस्थित रहे, जिन्होंने पर्यावरण संतुलन और हरित क्रांति की आवश्यकता पर जोर दिया।
विशेष अतिथि के रूप में आर.टी.पी.पी. श्री आर. के. साहू, श्रीमती हमीदा रोकड़िया तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री नितिन कुमार शर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बना दिया।
यह संपूर्ण आयोजन क्लब की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सचिव नेहा लाठ, ISO ज्योति गोयल एवं कोषाध्यक्ष तारा झंवर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
यह जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी श्रुति अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई