लोगो की लापरवाही से जान जा रही है - वैभव जगने

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी। हाथी शुभचिंतक एवं वन्य जीव प्रेमी वैभव जगने का कहना है कि बीते रात दुखद घटना सामने आई हाथी मानव द्वंद घटना ग्राम लीलार धमतरी वन परिक्षेत्र में हुई है , वन विभाग के समझाइश एवं मुनियादी कराने के बाद भी कुछ ग्रामीण के लोग बेवजा जंगल की ओर जा रहे थे , अचानक से हाथी से आमना सामना हुआ जिसे की जनहानि हो गई मृतक का पोस्टमार्टम कर के परिजन को शव दिया गया ,जगने का कहना है कि हाथी इंसानों से एक उचित दूरी चाहता है ,हाथी शांत सभव वाले वन्य जीव है वन विभाग का कहना है कि यह हाथी सिकासेर दल का है ,कुछ सालो में यह घटना कई बार हो चुकी है लेकिन सिर्फ लोगो की लापरवाही से जान जा रही है लोग मुनियादी कराने के बाद भी जंगल में फूटू , लकड़ी ,चार महुवा तेंदू आदि के लिए जाते है। वैभव जगने ने लोगो से अपील की व निवेदन किया कि हाथी विचरण क्षेत्र में ना जावे , हाथी संबंधित जानकारी वन विभाग से अवश्य पूछे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)