देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का 123 वां संस्करण गंगरेल मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका देवांगन ने भाजपा मंडल गंगरेल के ग्राम जंवरगांव के बूथ क्रमांक 208 में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी । कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने जीवन में योग के महत्व को बताया ।।अब लोग योग को अपना रहे हैं,दुनिया भर में योग की तस्वीर सामने आई है।आपातकाल के विषय में जानकारी साझा की, इमरजेंसी के दौरान लोगों के अधिकारों को छीना गया, लोकतंत्र की हत्या की गई इमरजेंसी में लोगों को प्रताड़ित होना पड़ा ,लोगों ने तानाशाही देखी ।। आपातकाल की कल्पना असंभव है। अब आपातकाल थोपने वाले हार गए हैं।। इस अवसर पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को मोदी जी ने श्रद्धांजलि अर्पित किए । गगनयान में अंतरिक्ष पर गए सुशांत शुक्ला जी को देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किए और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता के लिए देशवासियों से अपील की।।ट्रेकोमा बीमारी के विषय में जानकारी दी कि ट्रेकोमा आंखों से जुड़ी एक बीमारी है और डब्ल्यू एच ओ ने भारत को ट्रेकोमा बीमारी से मुक्त बताया।।कैलाश मानसरोवर यात्रा की शुरुआत होने की जानकारी प्रदान की।।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच लीलाराम साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता हिंछाराम साहू हेमंत साहू कीर्तन साहू कौशल साहू भोलाराम साहू जय राम सिंह उप सरपंच मिलन साहू ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे।।