एक पृथ्वी - एक स्वास्थ्य थीम पर 21 जून 2025 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर ऑल इंडिया लीनेस क्लब के द्वारा किड्स योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें
योग प्रशिक्षिका डॉ प्राची गुप्ता छात्रा महावीर मेडिकल कॉलेज नागपुर द्वारा बच्चों और उनकी माताओं के साथ सभी सदस्यों को योगाभ्यास करवाया , डॉ मंजू गुप्ता फिजियोथैरेपिस्ट ने स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए नित्य व्यायाम एवं योग के महत्व समझाया ,अतिथि के रूप तारा झवर ने उपस्थित होकर सभी को योगाभ्यास के प्रेरित किया ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब की अध्यक्ष जानकी गुप्ता ,उपाध्यक्ष साक्षी वाधवानी, सचिव श्रेया ठाकुर , लीनेस पूजा रामरच्छानी, सलाहकार समिति सुशीला नाहर,प्रिया पंजवानी,नव्या वाधवानी के द्वारा योग प्रशिक्षक एवं अतिथि को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं वृक्षारोपण के लिए पौधों का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में कृति फाइन आर्ट इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट अंगद पंजवानी वेदांत पंजवानी,भव्या वाधवानी , आदि शक्ति ठाकुर ,परी रामरच्छानी , वीर प्रताप सिंह ठाकुर, समृद्धि गुप्ता गर्वित नाहर ,शौर्य वाधवानी,अनाया श्रीवास्तव, रेयांश गुप्ता, हीरल झवर, दार्शिका नाहर ,धैर्य वाधवानी , प्रवीण मुंजवानी,सिद्धि मुंजवानी ने योगाभ्यास किया एवं जानकी गुप्ता संस्थापिका कृति फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट के निर्देशन में योग के विभिन्न मुद्राओं की पेंटिंग बनाई ,बच्चों को पूजा रामरच्छानी के द्वारा पौष्टिक आहार एवं फल वितरण किया गया ।