सर्वसमाज ने योग अभ्यास के साथ किया पौधारोपण

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

गार्डन योगा ग्रुप धमतरी एवं एक पहल मार्निंग ग्रुप धमतरी की पहल पर सर्वसमाज के मार्गदर्शन एवं समाजजनों के निर्देशानुसार 21 जून को 11 वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर रामसागर पारा स्थित सेंचुरी गार्डन में योग शिविर के साथ पौधा रोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस वर्ष 2025 में योग थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के लिए योग के तहत योगा टीचर सुश्री संतोषी निम्बाडकर, योग सहायिका ट्रेनर श्रीमति ममता ठाकुर एवं कु. डॉली यादव ने सर्वसमाज के प्रतिनिधिमंडल एवं योगा ग्रुप के सभी सदस्यों को योग कराकर योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं मानसिक तनाव व अवसाद से मुक्त रहने के उपाय बताए।


प्रशिक्षकों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, आलोम-विलोम सहित अन्य योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। टीचरों ने अपने उ‌द्बोधन में योग के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम ही नहीं बल्कि मानसिक शांति, अनुशासन और जीवन की एक सकारात्मक दृष्टि देने वाली पद्धति है। यदि हम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के विचार को अपनाना चाहते हैं तो योग ही इसका सशक्त माध्यम है। एक पहल मार्निंग ग्रुप के अध्यक्ष लखन सिन्हा ने कहा कि सही मायनों में योग भारत के पास प्रकृति प्रदत्त ऐसी अमूल्य धरोहर है। जिसका भारत सदियों से शारीरिक एवं मानसिक लाभ उठाता रहा है। सर्वसमाज प्रतिनिधिमंडल की ओर से ब्राम्हण समाज धमतरी के पूर्व जिला महासचिव भूपेन्द्र मिश्रा ने सभी समाजजनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विभिन्न समाज, संस्था, समिति एवं संगठनों तथा वार्ड एवं ग्राम स्तर पर इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को योग एवं पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हैं। हमें इस परम्परा को निरंतर बनाए रखना चाहिए। योग एवं पौधरोपण से मस्तिष्क की सक्रियता बढ़ा कर दिनभर शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है। यही कारण है कि अब युवा एरोबिक्स व जिम छोड़कर योग अपनाने लगे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मण जज्ञासी, विद्याशंकर दीवान, हरीश पाठक, सत्यनारायण महावर, शंकर महावर, हरेश कुमार भोजवानी, अनिल भोजवानी, संजय बरड़िया, अनिल खंडलेवाल, लक्की बक्ख्तानी, वेदप्रकाश देवांगन, गोपाल सोनी, शिव सोनी, सुद्ध सोनी, विजय कुमार, महेश पंसारी, प्रहलाद विश्वकर्मा, आनंद जैस, अनिल केशवानी, होस चांवला, शत्रुघन सिंह सोम, पवन गिरी गोस्वामी, संदीप राव, लखन सिन्हा, मुकेश पटेल, पिंटू यादव, विजय गोलू ठाकुर, सत्येन्द्र ठाकुर, रोहित सोनी, प्रदीप गुप्ता, अशोक साहू, राजू गुप्ता, विक्रांत पवार, राजेश कुमार, अय्यूब खान, मुत्रा शर्मा, सुश्री संतोष निम्बाडकर, श्रीमति ममता ठाकुर, श्रीमति पिंकी थावईत, श्रीमति सपना देवानी, श्रीमति हर्षा देवानी, श्रीमति रजनी, श्रीमति कोमल, श्रीमति भावना केशवानी, कु. डॉली यादव, कु. भूमि यादव, कु. उमा पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वार्ड पार्षद पिंटू यादव एवं आभार पार्षद हेमंत बंजारे ने किया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)