गृहमंत्री का पुतला दहन एवं कुरूद थाना घेराव कार्यक्रम

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
आप सभी को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में कुरूद विधानसभा में आम जनता तो दूर मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं है , कुरूद नगर एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र लगातार लूटपाट, अवैध जुआ सट्टा शराब, हेरोइन, नशीली गोली, ड्रग्श की जैसे नशीली पदार्थों की एंट्री हो चुकी है जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है और जनता असुरक्षित है अपराध बढ़ रहा है और लगातार कुरूद के धार्मिक मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही है काली माता मंदिर के बाद नगर की आराध्य देवी माँ चण्डी मंदिर में चोरी हुई है जिससे क्षेत्र के लाखों भक्तों की भावनाये आहत हुई है और भाजपा सरकार में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वाधान में कल दिनाक 26 जून को कुरूद में पुराना बाजार चौक में गृहमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा जिसके पश्चात कुरूद थाना का घेराव करके गृहमंत्री की इस्तीफ़े की माँग के लिए महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । 

आप सभी कुरूद विधानसभा क्षेत्र के सम्माननीय कांग्रेसजनों और युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों साथियों , सम्मानिय मीडिया के साथियों एवं आम जनता गण से सादर अनुरोध है कि कल अपना क़ीमती समय निकालकर क्षेत्र के युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए 26 जून दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में एकत्रित होना है! आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है अनिवार्य है। 

*विनीत- युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा क्षेत्र*

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)