21 वीं राष्ट्रीय रंग महोत्सव पुणे के लिए शाश्वत उत्सर्ग की टीम रवाना

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी।शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप, धमतरी के कलाकार अखिल भारतीय संस्कृतिक संघ पुणे महाराष्ट्र द्वारा आयोजित 21 वीं राष्ट्रीय रंग महोत्सव 2025 में हिस्सा लेने रवाना हुई। जिसमें पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित और आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित 'गगन दामामा बाज्यो' नाटक का मंचन किया जायेगा. इस नाटक का तकनीकी मार्गदर्शन और डिज़ाइन प्रशासन एस. मालदियार ने प्रदान किया है. आकाश गिरी गोस्वामी , गौतम साहू , सोहन साहू , वैभव रणसिंग, सुनील मैथ्यू , दुष्यंत सिन्हा , आशीष साहू, हरीश सिन्हा ,फाल्गुनी साहू , जान्हवी साहू, वैष्णवी साहू,वीरेंद्रकुंजाम,सुरेश दास मानिकपुरी अपने अपने सशक्त अभिनय से जीवंत प्रस्तुति देंगे. इस टीम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वंसेवक एवं कॉउंसलर भी मोनो एक्ट में देश के विभिन्न जन जागरूकता मुद्दों पर प्रस्तुति देंगे.
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, डिप्टी कलेटर बी एक्का, सीएमएचओ, यू एल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. जगदल्ले, रेडक्रॉस चेयर पर्सन प्राप्ति वशानी, वॉइस चेयर पर्सन शिवा प्रधान
 रंगकर्मी राजकुमार सिन्हा, प्रशान्त गिरी, मनोज बंछोर, लोकेश प्रजापति, विनोद डिंडोलकर, चंद्र प्रकाश साहू, लक्ष्मी नारायण सिन्हा, गोपी कुर्रे, सोमनाथ साहू पुष्कर चंद्राकर, प्रियांशी मिश्रा सहित कला सुधिओं ने शुभकामनायें दी है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)