संजय छाजेड़
नगर निगम महापौर रामू रोहरा ने आज कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में योजना के क्रियान्वयन, पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने तथा आगामी यात्राओं की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
महापौर ने निर्देश दिए कि सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए और किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के सभी प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं।
बैठक में नगर निगम आयुक्त, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।