महावीर जयंती महोत्सव पर्व जैन मुनियों के धमतरी आगमन पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने लिए आशीर्वाद

धमतरिहा के गोठ
0



संजय छाजेड़ 

धमतरी| स्वामी महावीर जयंती के पावन अवसर पर धर्मधरा धाम धमतरी की पावन भूमि में उपाध्याय प्रवर अध्यात्म योगी प. पू. श्री महेंद्रसागर जी म. सा., उपाध्याय प्रवर युवामानिषी  प. पू. श्री मनीषसागर जी म. सा.  आदि ठाणा 15 एवं कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका परम पूज्या निपुण श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या प. पू. हंसकीर्ति श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा का चतुर्विद संघ के साथ ऐतिहासिक मंगल प्रवेश नगर धमतरी में हुआ, इस अवसर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बनाने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुंचकर आशीर्वाद लिए। इस अवसर पर बी.एल जैन, नीरज नाहर, हर्षित नाहर, संजू लोढ़ा, विनोद बैद, राहुल पारख, सतीश नाहर, भावेश नाहर, अंकित बरडिया, प्रतीक बैद, कान्हा गांधी, आकाश छाजेड़, भव्य भंसाली, सौरभ पारख सहित समाजजन एवं नगर वासी उपस्थित रहे।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)