छत्तीसगढ़ एस्पायर एकेडमी ने भखारा शासकीय काॅलेज में किया फ्री कैरियर काउंसिलिंग

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

छत्तीसगढ़ एस्पायर अकैडमी की टीम के द्वारा भखारा के महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज में फ्री काउंसलिंग कराया गया, जिसमे बच्चो को आगे के लिए मार्गदर्शन दिया गया और यह बताया गया कि कॉलेज की किन किन कम्पेटिटिव एग्जाम की वे तैयारी कर सकते है और साथ ही सीजीपीएससी/यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ?

पूरे सेमिनार में जाॅन सुनील सर जो एक रिटायर आर्मी ऑफिसर है उनके मार्गदर्शन में बच्चों को आर्मी की डिसिप्लिन और आर्मी की लाइफ कि बारे में बताया गया ।

कॉलेज की प्रधान अध्यापक डाॅ. श्रीमती मंजू झा का ये भी कहना था की भविष्य में इसी तरह के प्रोग्राम पे और भी फोकस करे और एस्पायर अकैडमी जैसे इंस्टिट्यूट को सपोर्ट करे जिससे वे फ्री काउंसलिंग जैसी सुविधा को पूरे धमतरी जिले और आगे छत्तीसगढ़  राज्य मेे भी कराते चले ।

सीजी एस्पायर अकैडमी के डायरेक्टर आकाश सिन्हा का कहना है कि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके तहत वे इस प्रकार का प्रोग्राम हमेशा कराना चाहते हैं और कराते रहेंगे खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए जो आर्थिक स्तिथि से कमजोर है और जो आगे भविष्य में कुछ करना चाहते है और जिन्हें मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा । सीजी एस्पायर अकैडमी की सभी टीम उपस्थित रहे जिसमे पंकज विश्वकर्मा, हेमप्रकाश केसरी जो टेक्निकल और एस्पायर अकैडमी में लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं , वहीं महाविद्यालय के केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के हरविंदर सिंह कुर्रे सहित स्टाॅफ मौजूद रहे। आने वाले समय में सीजी एस्पायर अकैडमी और भी स्कूल और कॉलेज कवर करेंगे जिसमे वे इसी तरह का प्रोग्राम संचालित करते रहेंगे ।

यदि किसी स्कूल को इस तरह सुविधा की आवश्यकता हो तो इस नंबर पर संपर्क करे - 8130336675


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)