लगातार विकास कार्यों का भूमिपूजन करवा रहे रुद्री जनपद सदस्य

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

रुद्री क्षेत्र के जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू ने अपने जनपद क्षेत्र रुद्री में 15 वें वित्त जनपद  निधि से आज 4 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, रुद्री के 3 वार्डो में जिसमें वार्ड नंबर 1 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 19 में नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 17 में ज्योति कलश कक्ष  जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिस अवसर ग्राम सरपंच श्रीमती अनीता यादव जी, सुशीला चंद्रवंशी जी, राममिलन साहू, रितेश साहू, हरीश चंद्रवंशी, गोपाल शर्मा जी, ओपी सिंग जी, पूनम शर्मा, राहुलदास मानिकपुरी, संतोष अय्यर, सुजाता ध्रुव जी, पूर्णिमा नेताम जी, प्रांजल ध्रुव  सहित बहुत सारे ग्रामीणजन उपस्थित रहे एवं  ग्राम करेठा के शीतला मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन विधि विधान से किया गया, इस अवसर पर ग्राम सरपंच संजय भोसले जी, सेवक राम सिन्हा जी, विनोद नेताम, लोकेश गायकवाड़, सोहन सिन्हा जी, अजय गार्डिया जी, शीतला माता मंदिर के बैगा महाराज सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे । 


गौरतलब है कि जनपद सदस्य रुद्री द्वारा अपने जनपद क्षेत्रों के जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई वार्डो में सीसी रोड निर्माण,  पक्की नाली निर्माण कार्य और  पेयजल व्यवस्था हेतु जगह जगह पानी टंकी लगवाया है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)