दुष्कर्म पीडि़त बच्ची के उपचार हेतु आगे आये भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू

धमतरिहा के गोठ
0

संजय छाजेड़ 

धमतरी 12 अक्टूबर। जिले में घटित शर्मनाक घटना को लेकर पीडि़त परिवार के लोगों की मार्मिक अपील जब भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा तक पहुंची तो वे विचलित हो गये और जानकारी मिलते ही वे जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची के परिजनों से बात की। उसके पश्चात उन्होंने वहां उपस्थित चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से दूरभाष पर संपर्क किया जिनसे अनुमति लेकर उन्होने पीडि़त परिवार की बच्ची को तत्काल उच्च स्तरीय ईलाज के लिये रायपुर रिफर करवाया। श्री रोहरा के इस प्रयास से वहां उपस्थित मरीजों द्वारा उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की गई जिनके द्वारा यह कहा गया कि वक्त जरूरत पर ऐसे पीडि़त लोगों की सेवा करने वाला मसीहा होता है और श्री रोहरा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।

घटना कुरूद ब्लॉक अंतर्गत घटी है जिससे सारा जिला हथप्रभ है। इस घटना की चहुंओर निंदा हो रही है। खबर के अनुसार पीडि़त परिवार के बच्ची के साथ घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर पीडि़त परिवार के लोगों को चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। पुलिस अनुशंसा के बाद उक्त पीडि़त बच्ची को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसके बाद ईलाज जारी हुआ। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने की चिंता परिजनों को सताये जा रही थी। धमतरिहा के गोठ ने इस मामले को यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से सामने लाने का प्रयास किया गया। प्रकाशित समाचारों को भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रोहरा ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला अस्पताल का रूख किया जहां पहुंचकर उन्होंने न सिर्फ बच्ची के परिवार से उन्होंने चर्चा की पश्चात स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से दूरभाष पर सारी स्थिति का वर्णन कर उनसे परामर्श लिया। इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी कोई देरी नहीं की और श्री रोहरा को उन्होंने कहा कि आप पीडि़त बच्ची को रायपुर रिफर करवा दें, मैं उसके उचित उपचार के लिये संबंधित चिकित्सक को निर्देशित करूंगा। इस बात की जानकारी श्री रोहरा ने पीडि़त परिवार को दी। तब उन्होंने श्री रोहरा का आभार व्यक्त किया।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से जब श्री रोहरा ने चर्चा की तो उनसे भेंट करने के बाद मानवीय दृष्टिकोण से उनका दिल पसीजा और उन्होंने तत्काल बच्ची के उचित उपचार हेतु उसे रायपुर रिफर कराया। इस अवधि में जिला अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके परिजन वहां उपस्थित थे जिन्होंने भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री रोहरा के द्वारा किये गये उचित प्रबंध की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में कोई किसी का अपना नहीं होता, जबकि भाजपा महामंत्री के द्वारा जो किया गया है वह मानवता के लिये एक मिसाल है। देश प्रदेश में ऐसे ही नेता की जरूरत है। श्री रोहरा को जब उनकी तारीफ के संबंध में कहा गया तो उन्होंने कहा कि मैं विश्व स्तरीय भाजपा का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मेरे लिये सभी मानव एक समान हैं जैसा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा गरीबों, बेसहारा, सर्वहारा वर्ग के उत्थानार्थ हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, मैं अपने वरिष्ठ नेताओं के नक्शे कदम पर चलते हुए जरूरतमंदों की मदद के हर संभव प्रयास करता हूं और चूंकि यह मामला बहुत ही गंभीर था, इसलिये मैने स्वास्थ्य मंत्री से बात की और उस बच्ची को उचित उपचार दिलाने की कोशिश की और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ होकर बच्ची परिजनों के साथ खुशहाल रहे।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)