संजय
छाजेड
धमतरी। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्रीद्वय निलेश लूनिया एवं अखिलेश सोनकर ने विधायक ओंकार साहू पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्व को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जनतांत्रिक व्यवस्था देते हुए कार्य क्षेत्र विस्तृत होने के कारण नगरीय निकाय , जनपद, जिला पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभिन्न संस्थानों में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया जाना कर्तव्य के निर्वहन करने हेतु आवश्यक किया गया है,लेकिन आज 8 महीना हो जाने के बाद भी विधायक नगर निगम धमतरी सहित स्वयं के गृहक्षेत्र आमदी नगर पंचायत में अपना प्रतिनिधि नियुक्त नहीं कर विधायक पद के विस्तृत क्षेत्र,समुचित दायित्व एवं अधिकार को एक नगर पंचायत आंधी तक ही सीमित कर पाए हैं ,जो दुर्भाग्यपूर्ण। क्षेत्र वासियों के भावनाओं एवं हित को ठेस पहुंचाने वाली बात है क्योंकि अब ऐसा लगने लगा है कि उनके पास प्रतिनिधि नियुक्त करने के लिए कोई योग्य एवं सक्षम व्यक्ति उपलब्ध नहीं है यदि उनमें वास्तव में धमतरी क्षेत्र की जनता की सेवा करना तथा विकास को एक दिशा देने की ललक रहती तो धमतरी जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत सहित अन्य क्षेत्र आज प्रतिनिधि विहीन होकर विधायक के सेवा से वंचित नहीं हो पता क्योंकि विधायक निधि सहित शासन की विभिन्न पारदर्शी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने की दृष्टिकोण से सत्ता के पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा सेवा नियम में प्रतिनिधि बनने का प्रावधान अनेक क्षेत्रों में किया गया है लेकिन नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने के बाद से लेकर आज तक एक भी क्षेत्र में कहीं भी प्रतिनिधि विधायक ओंकार साहू द्वारा ना बनाया जाना धमतरी विधानसभा के क्षेत्रवासियों के साथ भद्दा मजाक है जिसके लिए आने वाले समय में उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।ऐसे इस बात का ध्यान आजादी के बाद बहुसंख्यक कार्यकाल में विधायक के पद पर रहने वाले कांग्रेस को भी ध्यान देना चाहिए श्री लुनिया ने आगे कहा है कि यदि आगामी समय में सेवा को जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने आगे बढ़ाया है चाहे वह विधायक के रूप में हो चाहे वह सांसद के रूप में हो चाहे पार्षद या ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में हो उसे आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी उन्होंने सांसद रूप कुमारी चौधरी को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वे सांसद बनते ही एक माह के भीतरी सारी सार्वजनिक सेवाभावी जगह में सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति करके यह बता दिया है कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से ज्यादा सेवा का भाव भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि रखते हैं।