संजय
छाजेड
धमतरी। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला धमतरी के जिला कार्याध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर का सम्मान दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित धमतरी execellence award 2024 में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री टकराम वर्मा ,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा एवं दैनिक समाचार टीम के वरिष्ठ राज्यस्तरीय अधिकारियों द्वारा राधकृष्ण भवन में किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा जगत ,शिक्षा जगत, समाजसेवा,साहित्य ,होनहार विद्यार्थियों एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व प्रदर्शन करने वाले कुल 61 लोगों का सम्मान किया गया जिसमें सुबोध राठी,रागिनी मिश्रा, सुरजीत नवदीप,सरिता दोशी, शत्रुघन पांडेय जैसे महानुभाव भी थे। दीपक सिंह ठाकुर ने सभी वरिष्ठ जनों का हाथ जोडकर सहृदय आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के सम्मान समारोह से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी सेवकों का मनोबल बढता है और एक नई उमंग के साथ ऊर्जा का संचार होता है, धर्म की नगरी धमतरी में ऐसे आयोजनों से सभी का मन प्रफुल्लित होता है और सभी का उत्साहवर्धन भी होता है और सभी को प्रेरणा भी मिलती है।