संजय छाजेड
धमतरी। आज 7 अगस्त 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कन्नौज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें शिक्षकों की तमाम समस्याओं का निराकरण हेतु मुख्यमंत्री से मांग किया गया है।
सौंपे गये ज्ञापन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई ने अपनी समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने की माँग की जिनमें अन्य प्रदेशों की भाँति उत्तर प्रदेश में भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाय,अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक हित में राजकीयकरण किया जाय, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनयम 2023 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की पदोन्नति की धारा.12, कार्यवाहक प्रधानाचार्य को तदर्थ ग्रेड पदान करने की धारा 18 तथा शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा .21 को हुबहू पुर्नस्थापित किया जाय । किसी नियम के अभाव में विगत एक वर्ष से पूरे प्रदेश में प्रवक्ता पद पर पदोन्नति बंद है, तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया शुरू किया जाय, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत स्थापित किसी भी कार्यालय में फाइलों के निस्तारण की कोई समय सीमा निर्धारित नही है जिसके कारण शिक्षकों का प्रत्येक स्तर आर्थिक एवं मानिसक शोषण हो रहा है। संघ द्वारा सभी कार्यालयो में सिटीजन चार्टर लागू करने एवं उसके अनुसार कार्य निष्पादन की मॉग कई बार उठायी गयी है। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला अध्यक्ष जयप्रकाश गोंड ,जिला मंत्री विनोद कुमार कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अनूप माथुर, मो रफीक सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी महेश कुमार, बृजेंद्र कमल, राजेश कुमार सरोज, पवन कान्याल, वीरेंद्र शुक्ला,उदय प्रताप सिंह, प्रतीक त्रिवेदी, डा शिव कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।