संजय छाजेड
धमतरी। धमतरी की एक समाजसेवी छात्रा ने सार्थक स्कूल को दर्री बैठने के लिए टाटपट्टी और बच्चों को छाते का उपहार दिया। ज्ञात हो किए बीते वर्ष भी उन्होंने संस्था के जरूरी कागजातों को सुरक्षित रखने हेतुए एक अलमारी भेंट की थी। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए छाते का उपहार बच्चों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ। संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ ने बताया कि सार्थक में परसतरई, मुजगहन, खरतुली, खपरी, घोघोपुरी, धमतरी से बच्चे आते हैं। धमतरी के कुछ बच्चे पैदल स्कूल आते हैंए वे बारिश की वजह से स्कूल नहीं आ पा रहे थे ,अब छाते मिलने से वे खुशी- खुशी और सुरक्षित स्कूल आ सकेंग े। बच्चों ने घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी दुम, ओ सावन राजा कहां से आए तुम गीत पर भरपूर डांस किया । अतिथि छात्रा ने बच्चों की नेचुरल खुशी और परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए कहा किए ये विशेष बच्चे कई गुणों से भरपूर है। इनके गुणों को पहचानकर, प्रशिक्षक, ट्रैनिंग से इनकी प्रतिभा को निखार रहे हैं। बच्चों ने छाते पाकर थैंक यू दीदी कहा। संस्था की ओर से स्नेहा राठौड़, मैथिली गोड़े, देविका दीवान , स्वीटी सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमित नागवानी, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।