हाई स्कूल मेघा के छात्रों ने जल जगार कार्यक्रकम में लिया भाग

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी। धमतरी जिले में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत् जल जगार कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के छात्र छात्राओं ने तहसील कार्यालय मगरलोड में आयोजित इस अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम में बताया गया कि रैन वाटर हार्वेस्टिग, रूफटर्फ वाटर और वेस्ट वाटर मेनेजमेंट के माध्यम से शुद्ध पानी को भूमि के अंदर भेजना है। जल संरक्षण के तहत विभिन्न माडल एवं वीडियो के माध्यम से बताया गया की यह जांच करें कि आपके घर में पानी का रिसाव न हो । आपको जितनी आवश्यकता हो उतने ही जल का उपयोग करें । पानी के नलों को इस्तेमाल करने के बाद बंद रखें ,नहाने के लिए अधिक जल को व्यर्थ न करें, ऐसी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें जिससे अधिक जल की खपत न हो ,खाद्य सामग्री तथा कपड़ों को धोते समय नलो का खुला न छोड़े ,जल को कदापि नाली में न बहाएं बल्कि इसे अन्य उपयोगों जैसे .पौधों अथवा बगीचे को सींचने अथवा सफाई इत्यादि में लाए , सब्जियों तथा फलों को धोने में उपयोग किए गए जल को फूलों तथा सजावटी पौधों के गमलों को सींचने में किया जा सकता है , पानी की बोतल में अंतत: बचे हुए जल को फेंके नही अपीतु इसका पौधों को सींचने में उपयोग करें , पानी के हौज को खुला न छोड़ें , तालाबों, नदियों अथवा समुद्र में कूड़ा न फेंके । कार्यक्रम मे दिनेश जाटव सीएसी सरगी, विकास डरसेना उप अभियंता जल संसाधन विभाग मेघा स्कूल से रेडक्रॉस काउन्सलर अवध राम साहू व्याख्याता जयंत कुमार साहू लाइब्रेरियन विद्या साहू समस्त शिक्षक स्टाफ छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)