संजय
छाजेड
धमतरी। रुद्री शासकीय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क
सरस्वती सायकल योजना के तहत 29 बालिकाओं को जिसमें 19 आदिवासी एवं 10 गरीबी रेखा
के नीचे जीवन यापन करने वाले बालिकाओं को निशुल्क सायकल प्रदान किया गया। सायकल
पाकर सभी बच्चें बहुत ही खुश नजर आए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य
पिंकू जागेंद्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व समिति अध्यक्ष रोहित साहू, पंच गोपाल साहू, प्रमोद यादव, सहित
रुद्री शाला परिवार के प्राचार्य दीप्ति ध्रुव, सोनवानी,बनपेला सर,राकेश
वर्मा , कौशल साहू,सीपी
साहू, जगताप मैडम, हर्षिता
मैडम, दुर्गा सिन्हा, हेमलता
साहू, जेस्पी रॉबिन मैडम उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सोनवानी जी ने बताया कि शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ हमारे स्कूल के बच्चों को मिलता आ रहा है, जनप्रतिनिधियों के प्रयास सहयोग से 7 नए भवन स्वीकृत करवाए गए है जो पूर्ण होने की स्थित में है।