धमतरी। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद एवं समस्त आदिवासी समाज जिला गरियाबंद के तत्वाधान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस समारोह गरियाबंद छत्तीसगढ़ में इस बार मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में तिरु डॉ लक्ष्मण यादव प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी सामाजिक एवं संवैधानिक वक्ता नई दिल्ली, तिरु केपी शाह पूर्व न्यायाधीश हाईकोर्ट कोलकाता पश्चिम बंगाल, तिरु. गोंड राजे डॉ बीरशाह आत्राम चंद्रपुर चांदागढ़ महाराष्ट्र, तिरु फौजी अमरचंद मीणा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मीणा सेवा संघ राजस्थान, तिरु महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा सहित पूरे देश भर से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभूतियों का आगमन हो रहा है।
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ
छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आरएन ध्रुव द्वारा सामाजिक जनों से अपील करते हुए कहा
है कि आज जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित
जनजाति वर्गों में उप वर्गीकरण का फैसला लाकर समाज में फूट डालने का प्रयास किया
जा रहा है। ऐसे समय में इन महान विभूतियों के वैचारिक क्रांति से समाज में नई
ऊर्जा आएगी और पूरे देश में समाज एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ेगा। कार्यक्रम प्रभारी तिरुण् लोकेश्वरी
नेताम, तिरु
नरेंद्र ध्रुव द्वारा सामाजिक जनों को इस अवसर का लाभ लेने का आह्वान किए
हैं।