जनपद सदस्य पिंकु जागेन्द्र साहू ने बच्चों को पिलाया स्वर्णप्राशन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।  कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशन में आयुष पॉली क्लीनिक धमतरी में जो कि जिला सत्र न्यायालय के पीछे स्थित है वहां पर हर माह पुष्य नक्षत्र में बच्चों को निशुल्क स्वर्णप्राशन पिलाया जाता है जिसमें आज 8 जुलाई 2024  सोमवार को रुद्री क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं कृषि सभापति पिंकू जागेंद्र साहू के हाथों बच्चों को स्वर्णप्राशन पिलाया गया। साथ ही जनपद सदस्य ने इस अवसर पर पधारे जागरूक पालकगण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  निवेदन किया की आप सभी पालकगण अपने आसपास के लोगों  को इस बारे में जरूर बताएं व हर माह अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन जरूर पिलाए। इस अवसर पर समाजसेवी  कृष्णकुमार ठाकुर, आयुष पॉली क्लीनिक के डॉक्टर अवध पचौरी,निशांत अग्रवाल, रेवती नेताम, सहित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे। डॉक्टर श्री पचौरी ने बताया कि बच्चों के लिए स्वर्णप्राशन एक तरह का रामबाण है, बच्चों के बौद्धिक,मानसिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)