साहू समाज ने किया गजामूंग प्रसादी का वितरण

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

जिला साहू संघ धमतरी के युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ भैया एवं सुभद्रा माता के विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के पावन पर्व पर रामबाग राज मेडिकल धमतरी के पास भगवान की पूजा -आरती एवं पुष्पवर्षा कर 50 किलो गजामूंग प्रसादी का वितरण किया गया l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन गजपाल नें बताया कि हमारे धमतरी जिले के रथयात्रा का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुरानी हैl वर्तमान में 106 वर्ष होने जा रहा है l तत्कालीन नगर के धर्मात्माओं-दानदाताओं ने मिलकर भगवान जगदीश मंदिर के नाम से मंदिर निर्माण कर महाप्रभु के श्री विग्रह को  स्थापित किये थे l जगत के नाथ, महाप्रभु जगन्नाथ को हमारे समाज के आराध्य माता कर्मा ने खिचड़ी खिलाई थी l जो मानव कल्याण के प्रतिपूर्ति के रूप में पूजनीय है l भगवान जगन्नाथ से  क्षेत्रवासियों के खुशहाली की मंगलकामनाएं करते हैं l इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के उपाध्यक्षद्वय तोरणलाल साहू, केकती साहू, महासचिव यशवंत साहू, तहसील शहर धमतरी अध्यक्ष रोहित साहू, जिला सचिव लीलाराम साहू, कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू, जिला अंकेक्षक नरेंद्र साहू,  परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मदन साहू, नीलमणि साहू, ललित चौधरी, जिला युवा प्रकोष्ठ महामंत्री वीरेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, सेवकराम साहू, पुनाराम साहू, उपेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, खिलूराम साहू, तहसील सचिव डॉ. रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू,  रामेश्वर गंगबेर, तहसील कोषाध्यक्ष नन्दझरुखा साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष कृष्णाराम साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शारदा साहू, महेश साहू, विजयलक्ष्मी गंजीर, रंजना साहू, अरुण गजीर, भरत साहू, बल्ला साहू, रमाकांत साहू, लकेश साहू, रुद्रांश साहू, क्षितिज साहू, तामेश्वर साहू, भागवताचार्य देवी भूमिका साहू, मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं सिंधी समाज धमतरी सभापति अशोक दुम्बानी, जिला औषधि विक्रेता संघ धमतरी कोषाध्यक्ष नीरजकिरण साहू, फ्रेंड्स मेडिकल के संचालक  साहिल नोतवानी,विवेक पटेल, उमाशंकर यादव, देवेंद्र विश्वकर्मा, पार्षद नारायण यादव, अजय देशलहरे, मंगल यादव, नारायण यादव के साथ बड़ी संख्या में  सामाजिकजन उपस्थित थे l




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)