संजय छाजेड़
यूथ हॉस्टल धमतरी द्वारा 5 जून को प्रत्येक दिन वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष धमतरी जिले के पर्यावरण मित्रो के सम्मान का कार्यक्रम धमतरी के मकई गार्डन में प्रातः 6 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पर्यावरण मित्र श्री शत्रुघ्न पांडेय जी, श्री मितेश राखेचा(जनजागरण सेवा समिति), पक्षी मित्र श्री मोहन साहू, कु. भूमिका मूलवानी, सर्प मित्र श्री सूर्यकांत साहू एवं जल मित्र के रूप में भारतीय जैन संघटना धमतरी के जिला अध्यक्ष श्री कुशल जी चोपड़ा जिला सचिव श्री आकाश जी कटारिया श्रीमती राखी राखेचा उपस्थित रहे। यूथ हॉस्टल द्वारा सभी पर्यावरण मित्रो को श्रीफल, पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री शत्रुघ्न पांडे जी ने बताया कि उनका जहां भी ट्रांसफर होता था वो उस क्षेत्र में वृक्षारोपण के माध्यम से उस क्षेत्र को हरा भरा करने का कार्य करते थे। धमतरी जिले के थाना कोतवाली, दुगली थाना, कुकरेल थाना एवं भखारा थाना सहित शहर के विभिन्न स्थानों में भी उनके द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। उनके द्वारा अभी तक 1 लाख 50 हजार से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है। जिस समय इनके द्वारा यह कार्य प्रारंभ किया गया था उस समय जो लोग सहयोग करने के बजाय इन्हें पागल कहते थे वही लोग आज उनके इस कार्य की तारीफ करते नहीं थकते।
श्री मितेश राखेचा के बताया कि उन्होंने जब वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया तो उन्हें अपने मित्रो के साथ शहर के जागरूक युवाओं का तथा फॉरेस्ट विभाग का भी इस कार्य के लिए सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि आप किसी भी शुभ अवसर पर कुछ करे या न करे किन्तु कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसे एक साल तक संरक्षण जरूर प्रदान करे। ताकि आपके द्वारा लगाया गया पौधा वृक्ष बनकर लोगो को फल और छाया दे सके। इनके द्वारा भी हजारों पौधे लगाए गए है और उनमें से 200 से अधिक पौधे वृक्ष बनकर लोगो को छाया दे रहे है।
पक्षी मित्र के रूप में मोहन साहू ने
करीब 7000 लकड़ी के घोंसले तथा 700 टिन के दाना और पानी के पात्र बनाकर निःशुल्क दिए हैं। आज भी उनके द्वारा निःशुल्क घोंसला बांटा गया।
पक्षी मित्र के रूप में गौरव लोहना एवं भूमिका मूलवानी ने पशु पक्षियों के इलाज का जिम्मा उठाया है और करीब 32000 पानी के सकारे पक्षियों के लिए लोगो को निःशुल्क दिए हैं
सर्प ज्यादा सांपों को घरों से पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा है
जल संवर्धन के क्षेत्र में सूखा मुक्त अभियान के अंतर्गत कुशल चोपड़ा, आकाश कटारिया, श्रीमती सूर्या लुंकड़ एवं श्रीमती राखी राखेचा सहित भारतीय जैन संघटना धमतरी की पूरी टीम
धमतरी जिले केमित्र के रूप में सूर्यकांत साहू
ने 4000 से चार तालाबों का गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं।
यूथ हॉस्टल के चेयरमैन योगेश गुप्ता ने कहा की यूथ हॉस्टल हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते रहता है। वृक्षारोपण, सफाई अभियान, प्लास्टिक मुक्त शहर हमारे इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज यूथ हॉस्टल द्वारा मकई तालाब की सफाई भी की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन यूथ हॉस्टल के सचिव कुशल चोपड़ा ने किया तथा आभार ईपीसी प्रभारी सुबोध महावर ने किया। इस कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल के डा.अनंत दीक्षित, हुकुमचंद जैन(अध्यक्ष), रमेश देव, प्रो. पीसी चौधरी, मनोज लखवानी, वेंकटेश्वर साहू, मनीष चंद्राकर, विश्वेष कोटवानी, धनंजय सोनकर, हेमंत ताम्रकार, राहुल गुप्ता, पूजा साहू, वैष्णवी गुप्ता, काजल मुंजवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के बाद जननी सेवा संस्थान अर्जुनी द्वारा जल जगार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके माध्यम से जल बचाव हेतु संदेश दिया गया।