यातायात पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर किया गया यातायात व्यवस्थित

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा शहर के सदर मार्ग में सुव्यवस्थित यातायात बनाये जाने हेतु हमराह स्टॉफ  के साथ घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए यातायात व्यवस्थित किया गया। सामान रोड में निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर करवाया गया, बेतरतीब एवं नो पार्किंग में खड़े 06 वाहनों पर कार्यवाही कर पार्किंग में वाहन खड़े करने समझाईश दिया गया।

      इसी क्रम में बिना लायसेंस एवं मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए इस्तगाशा माननीय न्यायालय पेश किया माननीय न्यायालय द्वारा वाहन चालकों पर कमश: 6000 एवं 12000 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। यह कार्यवाही निरंतर चलता रहेगा। यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है कि बिना लायसेंस, मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर वाहन चालन न करें, तीन सवारी, रांग साईड वाहन न चलावें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)