संजय छाजेड।
धमतरी। धर्म का व्यापार और धर्म के नाम पर अंधविश्वास ,गलत साहित्य,बर्दाश्त नहीं करेगा विश्व हिंदू परिषद । 9 जून 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे मेघा के यशोधरा नगर में महादेवी साहू के मकान के पास बाहर से आए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के विषय में अभद्र टिप्पणी कर सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे हिन्दू धर्म गन्र्थो को गलत बताकर किसी रामपाल नाम के व्यक्ति का महिमा मंडन किया जा रहा था। बजरंग दल मगरलोड प्रखण्ड को जानकारी प्राप्त होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से समझाइस देने पर उनके द्वारा गाली गलौच और हाथापाई की गई। दूसरे दिन 10 जून 24 को रामपाल के अनुयायियों द्वारा थाना पहुंच कर बजरंग दल के विरुद्ध एफआईआर का दबाव बनाया गया। थाना से निकलकर कुछ दूर स्थित शनि देव भगवान, हनुमानजी एव शिव मंदिर में चप्पल जूते पहनकर चले गए उनकी संख्या 100 से भी अधिक थी। स्थानीय लोगों को पता चलने पर उनका विरोध करने पर उनसे झगडा लडाई, हाथापाई एवम गाली गलौज किया गया जिस पर बजरंग दल द्वारा पुलिस बुलाकर उनको हटाया गया।
जिला अध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने घटना की कडी निंदा की, जिला मंत्री
रामचंद देवांगन ने इस विषय को गम्भीरता से लेने की बात कही, समाजसेवी मोहन साह एवं डाकेश्वर साहू ने अधर्मियों के विरुद्ध
कानूनी कार्यवाही करने हेतु बात कही। जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने घटना के विषय मे कहा कि कोई
भी व्यक्ति या संस्था इस तरह से अगर सनातन का अपमान करता है तो विश्व हिंदू परिषद
,बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा हम सभी धर्मों का उतना ही सम्मान करते हैं, जितना सनातन
धर्म का। हमारा उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में है। विविधता में एकता
की खूबसूरती इस राष्ट्रपुरुष की उपलब्धि है। हम सभी से यह आग्रह करते हैं कि सनातन
धर्म की अपनी संस्कृति है, सम्मान है, भगवा हमारी रगों में बहता है, हमारी अन्तरात्मा
की पहचान है, हमारे सनातन परंपरा का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अत: ऐसे लोग और संस्थाएं जो सनातन लोगों के बीच लालच और अंधविश्वास का कारोबार कर रहे
हैंए,उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाने हेतु हमे मजबूर न किया जाए। हमारा अखण्ड गणराज्य
संविधान से चलता है उसकी मर्यादा बनाए रखें। मतांतरण और धर्मांतरण के मामले में किसी
भी प्रकार से समझौता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा। उपरोक्त घटना
क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड मंत्री रवि कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सनत
साहू तुलेंद्र साहू हर्ष साहू विष्णु साह, एअजय साहू, भीम यादव,राजू तिवारी,छत्रपाल
साहू, सचिन साहू,दोमेंद्र सिन्हा, निक्कू शर्मा,पोषण साहू,निखिल साहू, दीपचंद साहू,रोमन
साहू, वीरेन्द्र साहू, कृपा राम ध्रुव उपस्थित रहे।