जैन खरतरगच्छ आचार्य पूर्णानंद सागर सूरीश्वरजी का चौमासा जयपुर में होगा

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड।

धमतरी। जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ आचार्य श्री मज्जिन पूर्णानंद सागर सूरीश्वरजी म सा का आगामी चौमासा जयपुर में होना तय हुआ है। 8 जुलाई शुक्रवार को त्रिपोलिया गेट स्थित फूल कुंवर बाई उपाश्रय मैं आयोजित कार्यक्रम में पूर्णानंद सागर सूरीश्वरजी म सा का ने इस आशय की सहमति प्रदान करने पर जयपुर संघ पदाधिकारी खुशी से झूम उठे।

      इससे पूर्व जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ जयपुर संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीगणो ने जयपुर में चौमासा करने की सामूहिक विनती की इसके प्रति उत्तर में आचार्य श्री ने चौमासा जयपुर में ही करने की सहमति प्रदान की है। श्रीमाल सभा मोती डूंगरी  दादावाड़ी ट्रस्ट मंडल संघ के अध्यक्ष मनोज धांधिया, संयोजक जतनमल ढोर तथा अन्य पदाधिकारी सर्वश्री राजेश धांधिया अनु फोफलिया, राजकुमार खारेड, आदि ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त कर आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रगट किया साथ ही रतलाम  संघ से अनुरोध किया है कि चौमासा में आचार्य श्री के दर्शन, वंदन करने हेतु जयपुर आवश्य पधारे

       इस अवसर पर रतलाम श्री पदाधिकारी सर्वश्री राजेश धांधिया संघ के की तरफ  से मनसुख अंनु फोफलिया राजकुमार खारेड चोपड़ा, कांतिलाल चोपड़ा आदि ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त कर, अशोक चोपड़ा, विक्रम सिंह आचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता का कोठारी, जितेंद्र चोपड़ा राजेंद्र भाव प्रकट किया। साथ ही रतलाम कोठारी हेमंत बोथरा अमित कोठारी संघ से अनुरोध किया है कि अंकित कटारिया, जितेंद्र सावन चौमासा में आचार्य श्री के दर्शन सूखा, आदि ने शाल श्रीफल पहनाकर सभी का पृथक पृथक बहुमना किया। उल्लेखनीय आचार्य श्री का रतलाम जयपुर के अलावा अन्य स्थानों से भी विनती की गई थी । आचार्य श्री रविवार 11 जुलाई को सैलाना की ओर विहार करेंगे सैलाना मैं आनंद ज्ञान मंदिर में एक सप्ताह की स्थिरता रहेगी। इसके पश्चात आचार्य श्री जयपुर के लिए बिहार करेंगे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)