जिले के सभी आरोग्य मंदिर और योगा वेलनेस सेंटरों में चल रहा पांच दिवसीय योग शिविर

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड।

धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आगामी 21 जून को होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन जिले के आरोग्य मंदिरों और योगा वेलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ गुरूदयाल साहू ने बताया कि इन शिविरों में महिला, पुरूष, बुजुर्गों सहित बडी संख्या में बच्चे भी बढ.चढकर और उत्साह के साथ हिस्सा ले रहें हैं तथा प्रशिक्षकों द्वारा बताए जा रहे विभिन्न आसनों को गंभीरतापूर्वक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से योग पद्धति के जरिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही विशेष रोग जैसे मधुमेहए ऑर्थाराईटिस साईटिका आदि में योग के प्रयोग को रेखांकित किया जा रहा है।


      उन्होंने बताया कि वनांचल दुगली में संस्था प्रभारी डॉ आशीष साहू और योग प्रशिक्षिका कुमारी मनेश्वरी मरकाम द्वारा प्रतिदिन अलग.अलग आसन कराए जा रहे हैं। इनमें पद्मासन, वज्रासन, भुजंगासन, ताडासन, सिद्धासन इत्यादि शामिल है। वहीं खरेंगा में तीजेश कुमार, भखारा में  अंजली साहू, आमदी में पेमेश्वरी साहू द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। कलेक्टोरेट के पीछे स्थित आयुष पॉलीक्लिनिक में डॉ रेेवती नेताम एवं योग सहायक रूचि साहू द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)