बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक की हत्या , कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम हत्या कर दी गई है और प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में केवल लीपापोती की जा रही है। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था में सुजीत स्वर्णकार का शव जंगल में पाया गया था। प्रशासनिक जांच में तथ्यों की पुष्टि के अभाव में मनगढ़ंत कहानी बनाकर मामले को दबाया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रांत इस हत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करता है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। जिला बलरामपुर के बजरंग दल जिला सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है और हिन्दुत्व रक्षकों को हतोत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। हत्या का कारण एक षड्यंत्रपूर्वक आक्रमण है गौ रक्षकों और सनातन रक्षकों पर जिसका बजरंग दल पुरजोर प्रतिकार करेगा। अगर दोषियों पर उचित कार्यवाही तत्काल नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

      यह हत्या एक पुरानी घटना के कारण हुई है जिसमें पुलिस एवं प्रशासन की ढिलाई के कारण सुजीत स्वर्णकार को यह परिणाम भुगतना पड़ा। सुजीत सदैव ही गौ तस्करों के विरुद्ध सक्रिय रहा है। गौ तस्करी की सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ तत्काल स्थल पर निर्भीकता से पहुंचता था। उसे कई बार धमकियां मिली थीं कि जैसे गाय काटते हैं वैसे ही उसे भी काट देंगे। उसके मृत शरीर से बीडीए तंबाकूए गुटखाए पाउच और कंडोम प्राप्त होना एक षड्यंत्र की ओर इशारा करता हैए जबकि सुजीत इन सभी व्यसनों में कभी लिप्त नहीं रहा। उसके पेट और जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया इस बात का पंचनामा में भी उल्लेख है। उसकी उंगलियां टूटी हुई थीं और उसकी गर्दन भी तोड़ी गई थी। उसे हलाल करके अधमरा करने के बाद जीवित शरीर पर विद्युत करंट लगाया गया जो कि किसी निश्चित स्थान पर किया गया होगा। इस प्रकार तड़पा तड़पा कर बर्बरतापूर्वक हत्या करने के पश्चात उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया। साथ ही जिस लडक़ी की भी हत्या की गईए उसकी बड़ी बहन को सोनू खान गौ तस्कर का रात के 1 बजे फोन आता है और इससे इस षड्यंत्र की पुष्टि होती है। तथ्यपरक जांच होने के पश्चात इसमें निश्चित इस्लामिक जिहादियों और गौ तस्करों की संलिप्तता की पुष्टि होगी।

      शासन और प्रशासन की निश्चित रूप से अकर्मण्यता के कारण यह घटना घटी है। यदि इसे गंभीरता से लिया गया होताए तो इस हिंदू वीर नायक की निर्मम हत्या नहीं होती। इस बारे में श्रीमान राम विचार नेताम को भी अवगत कराया गया था पर दुर्भाग्यवश ना तो उन्होंने कोई संवेदना व्यक्त की और ना ही उनके परिवार से मिलने का कोई प्रयास किया। प्रदेश में भाजपा की कथित हिंदुत्ववादी विचारधारा की सरकार होने के बावजूद इस प्रकार की उदासीनता समस्त हिंदू समाज के लिए खलने का विषय है। जनता में आक्रोश है कि कैसे जिहादियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि खुलेआम एक हिंदू वीर नायक की हत्या कर दी जाती है और यह सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि समस्त हिंदू समाज के लिए चुनौती है।

      विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल धमतरी यह मांग करता हैं कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई द्वारा निष्पक्ष और तथ्यपरक जांच की जाए एवं योगी आदित्यनाथ जी की भांति बुलडोजर तथा एंकाउंटर की कार्यवाही की जाए। साथ ही इस हिंदू वीर के परिवार को मुआवजा स्वरूप 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए।  इस तरह की घटना की सूचना पहले भी पुलिस एवं प्रशासन को दी गई थी परंतु इसके बावजूद वैध कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इस घटना में लिप्त दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग करता है।

      इस तरह की ढिलाई से भविष्य में अराजक स्थिति उत्पन्न होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिम्मेदार नही होगा और किसी भी स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं की होगी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बलरामपुर ने निम्रलिखित की सूचना एवं एफआईआर का आग्रह पहले भी किया था जिसमें समुचित कार्यवाही नही की गई थी। साथ ही कलेक्टर  एवं मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में सूचना दी गई थी पर अफसोस की बात है कि इस पर समय रहते कोई संज्ञान नहीं लिया गया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति चिंता का विषय है और अपराधियों एवं अराजक तत्वों के बढ़ते हौसले से हिन्दू समाज सकते में है और असुरक्षित महसूस कर रहा है। अपनी सुरक्षा के लिए हिन्दू समाज और कार्यकर्ताओं  की सुरक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद प्रतिबद्ध है और हम इसके लिए किसी भी सीमा तक जाने के लिए सक्षम है। प्रशासन की जानकारी में यह लाना आवश्यक है कि बलरामपुर के अलावा धमतरी जिला तथा पूरे छत्तीसगढ़ में अराजक और आपराधिक गौ तस्कर सक्रिय हैं और बेधडक़ होकर गौ तस्करी गौ हत्या आदि को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन पूर्णत: आंखें मूंदकर इन घटनाओं को होने दे रहा है।  पूरे छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी के अलावा धर्मातरण लव जिहाद की घटनाएं जिहादियों द्वारा निर्भीक विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह व्यवहार कर रहे हैं इसलिए विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ ने उनका पुतला फूंक कर अपना विरोध भी प्रदर्शित किया। एक हिंदुत्ववादी सरकार से विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य तमाम हिन्दू संगठन इस तरह के बर्ताव की अपेक्षा नहीं करते।

       इस ज्ञापन के माध्यम से शासन को चेतावनी है कि छत्तीसगढ़ की हवाओं में जो जिहादी जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं उस पर तत्काल लगाम लगाई जाए और कठोर कानून बना कर सख्ती से उनसे निबटा जाए। अन्यथा जनता स्वयं सही गलत का फैसला करने लगती है और कानून व्यवस्था को चरमराते देर नहीं लगती है। शासन से अनुरोध एवं आग्रह है कि इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। अन्यथा संगठन अपनी लड़ाई स्वयं लडऩे के लिए तैयार है। यदि ऐसा नहीं होता है तो जिले में उग्र आंदोलन चक्का जाम के साथ प्रांतव्यापी अभियान प्रेस वार्ता प्रत्येक जिले में अधिकारियों एवं मंत्रियों का घेराव एवं पुतला दहन तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री का घेराव एवं पुतला दहन भी किया जाएगा

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)