श्यामतराई में निकासी व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की भाजपा प्रदेश महामंत्री से मुलाकात

धमतरिहा के गोठ
0


 

संजय छाजेड़ 

धमतरी | मानसून छत्तीसगढ प्रवेश कर चुका है एवं कुछ ही दिनों में धमतरी में भी मानसून की दस्तक हो जाएगी ऐसे में बारिश की शुरूआत से पहले जहां एक ओर नहर नालों की सफाई की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर कई वार्ड और गांव ऐसे हैं जिन्हे प्रतिवर्ष बरसात के समय जलभराव के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है किंतु कई शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नही होती। ऐसे ही  ग्राम श्यामतरई मे जलप्रदाय नहर पर पाईप डालकर पुलिया का निर्माण किया गया था जिससे आसपास के गांवो को सिंचाई हेतु जल प्रदान किया जाता है किंतु वर्तमान स्थिति में उक्त पाईप टूट फूट गया है जिससे बरसात के समय नहर पूर्णतः भर जाता है एवं पानी बहते हुए वार्ड में पहुंच जाता है जिससे जलभराव जैसी स्थिति का सामना वार्डवासी करते आ रहे हैं कई बार शिकायत करने पर भी इस पर कोई कार्यवाही नही हुई अंततः ग्रामवासियों ने इस समस्या को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से मुलाकात की जिस पर त्वरित ध्यान देते हुए रामू रोहरा ने जिले के कलेक्टर को इस स्थिति से अवगत कराया व अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने की बात कही।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)