अभाविप द्वारा सीजीबीएसई में टॉप-10 विद्यार्थियों को दिए शुभकामनाएं

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धमतरी द्वारा सीजीबीएसई की 10वी एवं 12वी की परीक्षा परिणाम आज गुरूवार को दोपहर 12:30  बजे घोषित हुए जिसमें धमतरी जिले में एक नहीं तीन विद्यार्थी टॉप 10 में स्थान प्राप्त किए हैं ऐसे उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुष्य गुच्छ भेंट कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किए।

       अभाविप  धमतरी के जिला संयोजक गजेंद्र जांगडे द्वारा 10 वी एवं 12 वी परिक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के  पश्चात धमतरी जिले के तीन  विद्यार्थियों द्वारा टॉप टेन रैंक प्राप्त की जिन्हें उज्ज्वल भविष्य के साथ शुभकामनाएं दिए एवं परिवारजनों को बधाई दी। जिसमें कुरूद आत्मानंद स्कूल में पढऩे वाले छात्र आयुष सोनकर पूरे प्रदेश में कक्षा 10वी में 7वा स्थान प्राप्त किए साथ ही धमतरी से मॉडल स्कूल में पढऩे वाले अक्षय सिंहा जो 10वी में 10वा स्थान प्राप्त किए है। विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओ द्वारा उनके निवास स्थान में जा कर भेट किए उन्हें एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए साथ ही गजेन्द्र ने जो विद्यार्थी इस वर्ष असफल रहे उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए एवं निराश में किसी भी प्रकार का गलत कदम नहीं होना चाहिए  किसी भी परीक्षा में अफसल होने का अर्थ यह नहीं है  की आप अपने जीवन में असफल हो गए हो अगले वे वर्ष अच्छी तैयारी के साथ पुन: परीक्षा दे कलेक्टर वर्ग के अधिकारी भी  बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए है अत: पुन: प्रयास करें और आप आवश्य सफल होंगे।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)