सांई झुलेलाल जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। साईं झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड्र महोत्सव जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।  बुधवार को चेटीचंड्र  के दिन कोष्टापारा  झूलेलाल मंदिर से सिंधी समाज, युवा विंग द्वारा बाइक रेली निकाली गई।  रैली विंध्यवासिनी  मंदिर होते हुए सदर बाजार से घड़ी चौक पहुंचकर  झूलेलाल सांई की महाआरती कर कबीर मंगलम ग्राउंड पहुंची।  कबीर  मंगलम ग्राउंड  में पूज्य सिंधी पंचायत, झूलेलाल मंडल के तत्वाधान में चांवला परिवार द्वारा स्वर्गीय रमेश चावला की स्मृति में सिंधी पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया था जहां समाज के पदाधिकारी, झूलेलाल मंडल के पदाधिकारी सहित समाज के लोग बडी में संख्या में मौजूद रहकर  अपनी पारंपरिक नृत्य का भरपूर आनंद लेते हुए भगवान झूलेलाल के गानों में नाचते थिरकते  रहे।



Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)