संजय
छाजेड़।
धमतरी। एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना धमतरी (ग्रामीण) सेक्टर-धमतरी की कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का के निर्देशन एवं पर्यवेक्षक उषा किरण चन्द्राकर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नगर पंचायत-आमदी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं झिरिया साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर
पर नगर पंचायत आमदी की महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा विशाल रैली का आयोजन कर समाज के
अन्य लोगों तथा अपने परिवार, आसपास क्षेत्रों के लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में
मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए लोकतंत्र का महत्व बताया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक
उषा किरण चन्द्राकर ने रैली में उपस्थित महिलाओं को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तृत
जानकारी दी गयी। वहीं वोटर लिस्ट में सभी योग्य मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किये
जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खास तौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को भी शतप्रतिशत
मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने यह भी अपील किया कि मतदान दिवस में अधिक से
अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करें।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू, मुरही ध्रुव, सविता साहू, लक्ष्मी निर्मलकर,दुलेश्वरी देवांगन, डुगेश्वरी, माधुरी, दुलेश्वरी, प्रमिला, पन्नाबाई, कलेश्वरी, खेमीन, रेणुका, ललीता, हिरमोतिन, मधु, गंगा, तिजिया बाई, चितरेखा, उषाबाई, हेमलता, दुर्गेश्वरी, चंद्रिका, यमुना, मीना, ममता, शान्ता, मितेश्वरी, नीलू, अंजू, भगवती, सरिता, गितेश्वरी, मिनाक्षी, बिन्दिया एवं नगर पंचायत आमदी के समस्त नागरिकगण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित थे।